Education

महराजगंज में बनेगा विश्व स्तरीय बेसिक स्कूल,मिलेगी डिजीटल क्लास व लाइब्रेरी की सुविधा

 

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- बेसिक शिक्षा विभाग के दो परिषदीय विद्यालयों को विश्व स्तरीय लेबल का बनाया जाएगा इसे डिजीटल क्लास और डिजीटल लाइब्रेरी से भी लैश किया जाएगा। एयर इंडिया कंपनी सीएसआर से कम्पोजिट विद्यालय सोनाड़ी खास और प्राथमिक विद्यालय चौक का कायाकल्प करेगी। कुछ कंपनियां व संस्थाएं भी अपनी सामाजिक दायित्वों को निभाते हुए सीएसआर फंड से विद्यालयों को गोद लेकर उसका विकास करती हैं। एयर इंडिया ने जनपद के मिठौरा ब्लाक के दो परिषदीय विद्यालयों को विकसित करने का निर्णय लिया है। इसमें दोनों विद्यालयों को बनाने के लिए 45 लाख रूपये खर्च किया जाएगा। इसमें कम्पोजिट विद्यालय सोनाड़ी व प्राथमिक विद्यालय चौक छावनी को चयनित किया है। दोनों परिषदीय स्कूलों के बच्चों को भी स्मार्ट क्लास रूम, साइंस लैब, लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब से लैश किया जाएगा। इसमें शुद्ध पेय जल की सुविधा, ब्लैक बोर्ड की सुविधा, फर्नीचर की सुविधा, शौचालय, नल जल की सुविधा, रंगाई पुताई, साइंस लैब,लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब, खेल के मैदान आदि का विकास किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Maharajganj : फर्जी दस्तावेजों से नौकरी करने वाला शिक्षक बर्खास्त